केजरीवाल का बड़ा ऐलान-दिल्ली में 16 दिसंबर से Free WiFi, हर महीने मिलेगा 15GB डेटा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्री बिजली, पानी और बस सफर देने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने यह बड़ी घोषणा की है। इस सुविधा की शुरुआत इसी महीने 16 दिसंबर को होगी। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे। 16 दिसंबर को 100 हॉट स्पॉट शुरू करके इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे और हर यूजर को प्रति महीने 15GB फ्री डाटा मिलेगा।

PunjabKesari

कुल 100 करोड़ होंगे खर्च
केजरीवाल ने बताया कि हर असेंबली में 100 हॉट स्पॉट होंगे। हॉट स्पॉट रेंट मॉडल पर लगाए जाएंगे। 11 हजार हॉट स्पॉट लगने पर कुल 100 करोड़ खर्च होंगे। इसमें 150 से 200 लोग एक साथ एक जगह फ्री वाई-फाई सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें से 4 हजार हॉट-स्पॉट बस स्टैंड पर और बाकी 7 हजार मार्केट में और आरडब्लूए द्वारा लगाए जाएंगे। दिल्ली सीएम ने बताया कि इनका वर्क ऑर्डर हो चुका है।

PunjabKesari

आखिरी वादा भी होगा पूरा
फ्री वाई-फाई योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसी के साथ हमारा आखिरी वादा भी पूरा जा जाएगा। वह बोले कि इंटरनेट के मुफ्त होने से स्टूडेंट्स समेत सभी को फायदा होगा। सरकार कंपनी को प्रति हॉट स्पॉट महीने के हिसाब से खर्चा देगी। केजरीवाल के मुताबिक, 16 तारीख को 100 हॉट स्पॉट लगेंगे। फिर 23 को 600 और 30 तारीख तक 1100 हो जाएंगे। इस तरह छह महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे। केजरीवाल ने बताया की फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए एक ऐप बनाया गया है और एक केवाईसी भरकर लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में ओटीपी आने के बाद यह तुरंत कनेक्ट हो जाएगा। एक जोन से दूसरे हॉट स्पॉट के दायरे में जाने पर यह खुद कनेक्ट हो जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News