मजीठिया से केजरीवाल के माफी मांगने पर विश्वास का तंज, कहा- थूककर चाटने वाला

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का निराधार आरोप लगाने के लिए माफी मांगी। हालांकि इस निरीह आत्मसमर्पण’’ के प्रति आम आदमी पार्टी के नेताओं में काफी गुस्सा है। आप नेताओं ने केजरीवाल के इस कदम को निराश करने वाला’’ बताया है। आप नेता कुमार विश्वास ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि एकता  बांटने  में  माहिर  है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद थूक कर चाटने में माहिर है।
 

वहीं दिल्ली में बैठे अन्य आप नेताओं का कहना है कि यह कदम अदालती मामले को बंद कराने के लिहाज से उठाया गया जहां केजरीवाल खुद को फंसता देख रहे थे। साथ ही उन्होंने इशारा किया कि यह मामला भी वही मोड़ ले सकता था जो वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि के मामले ने ले लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मादक पदार्थों के प्रचलन का मुद्दा खूब जोरो-शोरों से उठा था जिसके बाद केजरीवाल ने राज्य सरकार में तत्कालीन मंत्री मजीठिया पर इस व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि अपनी माफी में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके आरोप निराधार थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News