प्रणय रॉय के समर्थन में उतरे केजरीवाल और ममता बनर्जी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीटीवी के संस्थापक और जाने-माने पत्रकार प्रणव राय के घर पर आज पड़े सीबीआई छापे की निंदा की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम एनडीटीवी समूह और डाक्टर राय के यहां छापे का विरोध किया। बनर्जी ने उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डाक्टर प्रणव राय के घर पर सीबीआई छापे की खबर से हैरान हूं। वह एक सम्मानित और अच्छी छवि वाले व्यक्ति हैं। जो हुआ है वह विचलित करने वाला है।


आशुतोष ने किया मोदी सरकार पर हमला
आप के नेता आशुतोष ने घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अन्य टीवी चैनलों का एनडीटीवी के साथ एकजुटता प्रदर्शित नहीं किए जाने पर अफसोस जताया। उन्होंने ट््वीट किया कि यह शर्म की बात है कि अन्य टीवी चैनल ऐसे समय में एनडीटीवी का साथ नहीं दे रहे हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि एक दिन वे भी निशाने पर आ सकते हैं। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने श्री प्रणव रॉय उनकी पत्नी राधिका राय, एक निजी कंपनी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आज दिल्ली तथा देहरादून में उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापे डाले। छापों पर एनडीटीवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है और श्री राय को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News