शांति बनाये रखें, किसी को बाहर नहीं निकाला जाएगा: उद्धव ठाकरे

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 07:50 PM (IST)

नागपुरः संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के किसी नागरिक को निकाले जाने का भय मन में नहीं पालना चाहिए। उन्होंने यहां विधानसभा में कहा कि राज्य में शांति कायम रखी जानी चाहिए। राज्य में संशोधित नागरिक कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर पिछले दो दिनों से छिटपुट हिंसा देखने को मिली है।
PunjabKesari
ठाकरे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसी भी समुदाय या धर्म के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग प्रदर्शना करना चाहते हैं, वे अधिकारियों को ज्ञापन दे सकते हैं और उन्हें ऐसा शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए। आप मुझसे भी मिल सकते हैं। नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है कि इस कानून के लागू होने के बाद उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, जो राज्य पर दाग हो।''

बाद में संववादाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए और एनआरसी पर ढेर सारी अशांति और गलतफहमी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं। हिंसा हुई है। उच्चतम न्यायालय को इस कानून की संवैधानिक वैधता पर निर्णय करना है। मैं नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील करता हूं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News