फूलों से सजा केदारनाथ धाम, कल खुल रहे मंदिर के कपाट...देखें खूबरसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। केदारनाथ धाम को रंग-बिरंगे फूलों से साजने का काम शुरू हो गया है। मंदिर के कपाट खुलने से पहले केदार धाम की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें मंदिर के चारों तरफ बर्फ नजर आ रही है। 

PunjabKesari

श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोका गया

केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से बारिश तथा बर्फबारी होने के कारण उत्तराखंड सरकार ने रविवार को धाम के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोक दिया और तीर्थयात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान देखकर संभलकर यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया। गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त (प्रशासन) एवं चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह कविरियाल ने बताया कि खराब मौसम एवं भारी बर्फबारी को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए ऋषिकेश एवं हरिद्वार में श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण को लेकर आने वाले दिनों में मौसम की सतत समीक्षा करेगी और उसी के हिसाब से आगे यात्रियों तथा यात्रा के हित में समुचित निर्णय लेगी। केदारनाथ धाम में लगातार रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है जिस कारण वहां न केवल तापमान काफी नीचे आ गया है बल्कि पैदल रास्तों पर बार-बार जमने वाली बर्फ को साफ करने में दिक्कतें आ रही हैं। 

PunjabKesari

एडवाइजरी जारी

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम में गत दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मौसम के मद्देनजर संभल कर और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा प्रारंभ करें। उन्होंने कहा, ‘‘देश-विदेश से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि श्री केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखें और बारिश एवं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े लाएं ।''

PunjabKesari

राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि बर्फबारी एवं अत्यंत ठंड होने के कारण तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सरकार ने कहा है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर श्रद्धालु तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शनिवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले जा चुके हैं और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए अभी तक देश-विदेश से 16 लाख से अधिक लोग अपने पंजीकरण करवा चुके हैं ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News