UP: स्कूल के बॉक्स में मिलीं 4 पर्चियां…टीचर का खुला ''राज'', हुआ सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इन छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल के कंप्लेंट बॉक्स में पर्ची डालकर की थी। जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। 

जांच में जुटे शिक्षा विभाग के अधिकारी

इसके बाद इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। हालांकि पुलिस से मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। मामला हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद की एक कंपोजिट स्कूल का है। शिकायत करने वाली चारों छात्राएं कक्षा 6 और क्लास 8 की में पढ़ती हैं। 

आरोपी शिक्षक को किया गया निलंबित

इन छात्रों का कहना था कि अक्सर शिक्षक उनके साथ छेड़खानी करते हुए बैड टच करते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह जब स्कूल के प्रधानाचार्य ने यह शिकायत पेटिका खोली तो इसकी जानकारी हुई। इन छात्राओं के अभिभावकों ने भी इस बारे में जानकारी दी। इस पर प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों को दी। सूत्रों की माने तो खंड शिक्षाधिकारी ने वहां जाकर जांच पड़ताल की है। हालांकि इस मामले में पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

कन्नौज में छात्रा से छेड़छाड़

बता दें कि कुछ दिन पहले कन्नौज से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की नाबालिग पुत्री राजकुमार इंटर कॉलेज डिब्बापुर्वा में इंटरमीडिएट में पढ़ती है। आरोप था कि एक रोज छात्रा कॉलेज में पढ़ने गई तो वहां शिक्षक विकास कुशवाहा ने छात्रा को कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने इसकी शिकायत प्रबंधक जयवीर सिंह यादव से की। 

वहीं इस पर छात्रा के साथ शिक्षक विकास कुशवाहा, प्रबंधक जयवीर सिंह, रविंद्र सिंह ने मारपीट कर परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा घर पहुंची तब परिजनों ने छात्रा को देखकर उससे बात की। इसके बाद छात्रा ने आपबीती बयां की। छात्रा के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News