Kedarnath: मलबे में तीन और श्रद्धालुओं के शव हुए बरामद, तलाशी अभियान जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 05:19 AM (IST)
देहरादूनः केदारनाथ पैदल मार्ग पर पिछले माह अतिवृष्टि और बादल फटने से आई आपदा के मलबे से तीन और शव मिले। रुद्रप्रयाग जिला आपदा केंद्र के अनुसार ये शव दोपहर बाद तलाशी अभियान के दौरान लिंचोली से बरामद हुए। शवों के पास मिले आधार और एटीएम कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान सुमित शुक्ला, कृष्ण पटेल और लाल बहादुर पटेल के रूप में की गई है।
31 जुलाई की रात केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। लिंचोली पड़ाव में भी भूस्खलन होने से उसके मलबे में लोग दब गए थे। लिंचोली में दो लोगों के शव पहले बरामद हुए थे जबकि गुरूवार को तीन और शव मिले। आज जिन लोगों के शव मिले उनमें सुमित शुक्ला (21) गाजियाबाद का निवासी था जबकि दो अन्य के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कहां के रहने वाले थे।