Madhya Pradesh में हुआ बड़ा हादसा: कुएं में फंसे 3 मजदूर, बचाव अभियान जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के खूनाझिर खुर्द में एक कुएं की गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर फंस गए हैं। ये मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बचाव कार्य के लिए मंगलवार शाम से 50 से ज्यादा सदस्यीय बचाव दल पांच पोकलेन मशीनों के साथ मौके पर लगा हुआ है लेकिन बार-बार मिट्टी धंसने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आए ढेरों नए और मजेदार Features, यूज़र्स को अब मिलेंगे शानदार कैमरा Effects

 

बुधवार सुबह तक मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल पाई है। मोहखेड़ थाना प्रभारी (टीआई) के अनुसार तीन में से एक मजदूर से संपर्क किया जा सका है जबकि दो से बात नहीं हो पा रही है। उस मजदूर ने बताया कि कुएं में पानी तेजी से बढ़ रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

 

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: Flipkart रिपब्लिक डे सेल: iPhone 15 की कीमतें इतनी कम कि आप भी हो जाएंगे हैरान! जल्दी से उठाएं फायदा

 

PunjabKesari

 

इन तीन मजदूरों के नाम शहजादी खान, राशिद और बाशिद खान हैं। ये सभी बुधनी निवासी हैं और कुएं को गहरा करने के लिए काम पर आए थे। अब इन मजदूरों के बचाव के लिए बचाव कार्य को और तेज किया जा रहा है साथ ही उनकी सलामती के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: चाउमीन का बहाना लेकिन इरादा खतरनाक! रेस्टोरेंट में प्रेमी ने Girlfriend को मारी गोली



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News