यह पूर्व Cricketer आज से राजनीति में रखेंगे कदम, इस पार्टी में होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने मंगलवार यानि कि आज से सियासी पारी की शुरुआत करेंगे। जाधव आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। वह आज दोपहर 3 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उनके साथ होंगे।

बीजेपी में शामिल होने से पहले केदार जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता आशीष शेलार से भी मुलाकात की जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

केदार जाधव का क्रिकेट करियर

केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। उन्होंने केवल 9 टी-20 मैच खेले जिनमें 20.33 की औसत से कुल 122 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों की हर महीने की Salary कितनी? सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

 

वहीं आईपीएल में उनका करियर भी काफी सफल रहा। उन्होंने 2010 में आईपीएल में पदार्पण किया और कुल 95 मैचों में 81 पारियों में 1208 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 69 रन रहा और उन्होंने आईपीएल में 4 अर्धशतक भी लगाए।

जाधव ने साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ आईपीएल में शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2013 से 2015 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), फिर 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे। 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने का मौका मिला।

राजनीति में कदम रखने वाले क्रिकेटरों की परंपरा

केदार जाधव क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं। अब केदार जाधव भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

वहीं इस कदम के साथ केदार जाधव भारतीय राजनीति में अपना नया सफर शुरू कर रहे हैं और देखना होगा कि वह इस क्षेत्र में किस तरह का योगदान देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News