अपना अलग मोर्चा बनाने की तैयारी में KCR, विजयन और स्टालिन से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 04:36 PM (IST)

हैदराबादः क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर गैर-कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा बनाने के प्रयास तेज करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) केरल के अपने समकक्ष पिनरायी विजयन और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन से मिलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राव सोमवार शाम तिरुवनंतपुरम में विजयन से मुलाकात करेंगे और इस सप्ताह के आखिर में 13 मई को वह चेन्नई में स्टालिन के साथ उनके आवास पर बैठक करेंगे। जद (एस) नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री से संपर्क किया है।

बयान के अनुसार राव और विजयन ‘‘समकालीन राजनीति'' पर चर्चा करेंगे। विजयन केरल में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के प्रमुख हैं। इसके अनुसार, ‘‘संसदीय चुनावों के मद्देनजर दोनों मुख्यमंत्री समकालीन राजनीति पर चर्चा करेंगे।'' बयान के अनुसार घर लौटने से पहले राव रामेश्वरम और श्रीरंगम मंदिरों में दर्शन करेंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘अभी जारी संसदीय चुनावों के संदर्भ में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी दोनों नेताओं के चर्चा करने की संभावना है।'' बयान के अनुसार मुख्यमंत्री की केरल और तमिलनाडु की यात्रा के बारे में जानकर कुमारस्वामी ने भी उनसे फोन पर बात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News