लाश लेकर रातभर बैठा रहा हत्यारा, फिर 6 टुकड़ों में काटा!

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2015 - 05:14 PM (IST)

इंदौर: कविता मर्डर मिस्ट्री से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। 26 अगस्त की सुबह एक महिला का शव 6 टुकड़ों में कटा मिला। इसे दो बोरों में भरकर कोई नाले में फेंक गया था। पुलिस ने अंगों को जोड़ा तो शिनाख्त कविता रैना (कुमावत) के रूप में हुई। 

माना जा रहा है कि आरोपी ने कविता की हत्या मूसाखेड़ी स्थित एक मल्टी में की थी। वह कविता से अवैध संबंध बनाना चाहता था। जब कविता ने इसके लिए मना किया तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया था। फार्मा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर संजय कुमावत ने महिला को अपनी पत्नी बताया। उनका कहना है कि कविता 24 अगस्त से लापता थीं। उनकी पत्नी बेटी को लेने बस स्टॉप गई थीं, वहीं से गायब हुई। शव मिलने के बाद गुस्साए परिजन और लोगों ने शहर की सड़कों पर करीब 1 घंटे तक चक्काजाम किया। 

एक्सपर्ट की मानें तो कविता की हत्या 24 अगस्त की रात को ही की गई। मारने के बाद हत्यारे लाश लेकर रातभर बैठे रहे और ये प्लानिंग करते रहे कि लाश का क्या करें? 25 की रात को हत्यारे के दिमाग में आया होगा कि इसके टुकड़े करते हैं और लाश को आसपास फेंक देते हैं। इसके बाद वह लाश को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर इसे फेंक देते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News