कठुआ की कृष्णा कालोनी के लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद से लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 07:47 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.-4 कृष्णा कालोनी के लोगों ने गलियों, नालियों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इसी को लेकर लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में आए लोगों ने बताया कि वार्ड में गलियों, नालियों की हालत काफी खराब है। ऐसे मे नगर परिषद समस्याओं के समाधान को लेकर कदम उठाए। उन्होंने कहा कि वे नुमाइंदों से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन किसी ने कदम नहीं उठाए। लोगों ने नालों की ब्लाकेज भी हटाने की मांग की। जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने तुरंत ब्लाकेज को दुरुस्त करने के लिए मौके पर मशीन भ्भेजी। नगर परिषद ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News