कश्मीर पंडित कश्मीर का हिस्सा है, उन्हें हमसे कोई अलग नहीं कर सकता : हसनैन मसूदी

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:33 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस के सांसद जस्टिस हसनैन मसूदी ने कश्मीरी पंडितों को कश्मीर का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शिक्षा हो या फिर व्यापार पंडित घाटी का हिस्सा हैं और अब एक बार फिर वे मुस्लिम भाईयों से मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान अब प्रसिद्ध वैन्यू बन रहे हैं और इस बात का साक्षी बन रहे हैं कि किस तरह से भाई अपने भाईयों से मिल रहे हैं।


भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के साथ बात के बाद मसूदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेरे पास यह दावा करने की एक बड़ी वजह है। पिछले दो दशकों से श्रीनगर का डीपीएस स्कूल इस बात का गवाह बना है कि किस तरह से भारी संख्या में कश्मीरी पंडितों के बच्चे वहां दाखिला ले रहे हैं। श्रीनगर में बिंद्रू मेडिकेट और धर मेडिकेट बिजनेस में नाम कमा रहे हैं। जो दवाई कहीं नहीं मिलती वो यहां मिलती है। लोगों में इनका नाम है। उन्होंने कहा कि अब हालात वैसे नहीं रहे। पंडित और मुस्लिम मिलकर रह रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News