कारवां-ए-अमन POK के लिए रवाना

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 02:08 PM (IST)

 श्रीनगर : भारत से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा सोमवार सुबह श्रीनगर से रवाना हो गयी।  आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक बस सेवा कारवां-ए-अमन श्रीनगर के बेमिना से बिना किसी यात्री के रवाना हो गयी। बस उरी के व्यापार सुगमता केंद्र पहुंच गयी है।  प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें व्यापार सुगमता केंद्र से बस में कुछ यात्रियों सवार होने की उम्मीद है। इसके बाद कारवां-ए-अमन अंतिम भारतीय चौकी से रवाना हो जाएगी।’  

PunjabKesari

बस में सवार होने वाले लोगों की संख्या के बारे में दोपहर बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। इसी तरह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से नियंत्रण रेखा को पार कर जम्मू कश्मीर आने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में शाम तक जानकारी मिलेगी।  यह बस सेवा भारत-पाकिस्तान के संंबंधों में सुधार लाने के मकसद से दोनों देशों की सहमति के साथ सात अप्रैल 2005 को शुरू की गयी थी ताकि 1947 के बाद हुए विभाजन के बाद दोनों देशों में रह रहे परिवार बिना पासपोर्ट के केवल यात्रा परमिट के एक-दूसरे से मिल सके।  दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों द्वारा नामों को मंजूरी मिलने के बाद ही यह यात्रा परमिट जारी किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News