सरहद के रखवालों की बीवियां पति की फोटोज के साथ मना रही करवाचौथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 02:33 PM (IST)

जम्मू: करवाचौथ का व्रत हर सुहाबिन की जिन्दगी में बहुत खास होता है। बीवियों की कामना यही होती है कि पूरे दिन के कठिन उपवास के बाद वे रात को चन्द्रमा को अध्र्य देते समय पति का मुख देखकर ही व्रत खोलें और उनकी जिन्दगी की लंबी उम्र की कामना करें। इनमें कुठ बीवियां ऐसी भी होती है जो पति की तस्वीर देखकर व्रत की शुरूआत करती हैं और तस्वीर देखकर ही व्रत को खोलती हैं। यह महान पत्नियां उन फौजी पतियों की हैं जो देश की रक्षा हेतु सरहदों पर तैनात हैं।

PunjabKesari

हम आपको आज ऐसी कुछ बहादुर बीवियों से मिला रहे हैं। इन्हें इस बात का दुख तो है पति त्यौहारों पर इनके साथ नहीं होते हैं पर साथ ही इस बात का गर्व भी है कि उनके सुहाग भारत मां की सेवा मेंग्रहते हैं। राजोरी सीमावर्ती जिले में भी कुछ एसी महिलाए है जिन्होंने अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उनसे जब पंजाब केसरी ने बात की तो उन्होंने कहा की करवा चौथ का व्रत हर पतिव्रता स्त्री रखती है, अपने पति की लम्बी आयु के लिए वो सुबह सरगी खाती हैं सजती सवरती हैं और शाम को पूजा अर्चना करने के बाद चाँद मे अपने पति का चहरा देखने के बाद व्रत को खोलती हंै। राजौरी सीमावारती जिले मे रहनी वाली रजनी ने भी अपने पति किशोर के लिए व्रत रखा है। रजनी के पति सेना मे हैं और इस समय भारत पाक सीमा पर दुश्मन का मुक़ाबला कर रहे हंै । रजनी ने बताया कि शादी को सात साल हो चुके हैं इन सात सालों में सिर्फ दो बार ही  व्रत के दौरान  उनके पति साथ थे और बाकी पाँच साल उनकी तस्वीर देख कर ही व्रत खोला।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News