करूर भगदड़: विजय ने मृतकों के लिए किया ₹20 लाख मुआवजे का ऐलान, भावुक होकर कहा-'यह ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई...'

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय (Vijay) की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों और 16 से अधिक महिलाओं सहित 39 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 70 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दुखद घटना के बाद, अभिनेता और राजनेता विजय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

जानिए कितना मिलेगा मुआवजा?
विजय ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

विजय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, "मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार। कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है। इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों के खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा। मेरी आंखें और मन व्यथित हैं।"

Thalapathy Vijay has announced a compensation of ₹20 lakh each to the families of those who lost their lives, and ₹2 lakh each to the injured undergoing treatment. #TVKVijay @actorvijay @TVKVijayHQ pic.twitter.com/nDb4SgKSqX

— Actor Vijay Team (@ActorVijayTeam) September 28, 2025

"यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते"
अभिनेता ने आगे कहा, "आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में उभर आते हैं। स्नेह और प्यार दिखाने वाले मेरे अपने लोग जिनको मैंने खो दिया उनके बारे में सोचकर, मेरा दिल और भी ज़्यादा दुखी है।" विजय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते। चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हम अपने रिश्तेदारों के नुकसान को सहन नहीं कर सकते।"

उन्होंने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, "फिर भी, आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मैं उन सभी रिश्तेदारों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं जिन्होंने अपनों को खो दिया है, और जो घायल हैं व जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूं।"

विजय ने स्वीकार किया कि "इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है।" हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में, वह एक परिवार के सदस्य के रूप में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों, और यह भी भरोसा दिलाया कि उनका संगठन, तमिलनाडु वेत्री कागामगन, उपचार करा रहे सभी घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News