Tamil Nadu Tragedy: करूर भगदड़ में 39 लोगों ने गंवाई जान, 51 ICU में, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को अभिनेता विजय की एक राजनीतिक रैली में मची भयानक भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस त्रासदी की पुष्टि की है और बताया है कि 51 लोग अभी भी ICU (गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान और जांच के आदेश

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तुरंत रात में ही एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की।

बड़ा हादसा: सीएम स्टालिन ने कहा, "हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई है। भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए।"

मुआवजे का ऐलान: सीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

जांच कमेटी: पूरे मामले की गहन जांच के लिए हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कैसे हुआ पूरा हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक यह हादसा भीड़ के अनियंत्रित होने और मिसमैनेजमेंट के कारण हुआ:

भारी भीड़: रैली की अनुमति दोपहर 3 बजे से थी लेकिन डीजीपी जी. वेंकटरमण ने बताया कि भीड़ सुबह 11 बजे से ही जुटना शुरू हो गई थी।

विलंब और बेचैनी: एक्टर विजय शाम 7:40 बजे रैली को संबोधित करने पहुंचे। तब तक भीड़ बिना भोजन और पानी के घंटों से इंतज़ार कर रही थी जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी।

भीड़ प्रबंधन में चूक: रैली के लिए प्रशासन को 10,000 लोगों के आने का अनुमान था लेकिन वहां लगभग 27,000 लोग जमा हो गए। भीड़ अनुमान से ढाई गुना ज़्यादा थी।

भगदड़ की शुरुआत: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे लोग मंच के पास आने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ लोग बेहोश हो गए जिसके कारण भयानक भगदड़ मच गई।

वहीं डीजीपी ने यह भी बताया कि विजय ने खुद पुलिस के प्रयासों की तारीफ की है लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भीड़ प्रबंधन की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News