करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन पर PM मोदी को निमंत्रण बारे PAK ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 02:39 PM (IST)

इस्लामाबादः करतारपुर कॉरिडोर के नवंबर में होने वाले संयुक्त उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने यान बुलाने की अटकलों के बीच पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल ने कहा कि PM मोदी को बुलाने पर फैसला नहीं लिया गया है।  भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाएगा।  पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्व PM मनमोहन सिंह को निमंत्रण दिया है।

PunjabKesari

इससे पहले  सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निमंत्रण देगी, प्रधानमंत्री मोदी को नहीं। कुरैशी ने कहा है कि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए एक औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे। वह इस दौरान सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।

  PunjabKesari

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांट दिया था। इसको लेकर पाकिस्तान अलग-अलग मंचों पर भारत का विरोध कर रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News