'इसे खत्म कर दो, छोड़ो मत सिद्धू!' रात के अंधेरे में बोली बेवफा पत्नी, एक छाती पर बैठा तो दूसरे ने प्राइवेट पार्ट पर लगातार...

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रिश्तों के बीच की दरार किस कदर खूनी हो सकती है इसका एक दिल दहला देने वाला मामला कर्नाटक के विजयपुरा जिले से सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सो रहे पति की निर्मम हत्या करने की कोशिश की। एक छाती पर बैठा तो दूसरे ने पति के प्राइवेट पार्ट पर लगातार डंडे मार-मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात के अंधेरे में हुआ जानलेवा हमला

यह घटना 1 सितंबर की आधी रात की है। इंडी कस्बे के अक्कमहादेवी नगर में बीरप्पा पुजारी अपने घर में सो रहे थे। अचानक उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि एक शख्स उनकी छाती पर बैठा है और उनका गला दबा रहा है। इसी दौरान एक दूसरा शख्स उनके पैरों पर बैठा था और उनके प्राइवेट पार्ट पर लगातार डंडे से वार कर रहा था।

बीरप्पा ने जैसे-तैसे आंखें खोलीं तो उन्हें पता चला कि हमलावर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी सुनंदा पुजारी का प्रेमी सिद्दप्पा कटानाकेरी और उसका एक साथी है। बीरप्पा ने साफ सुना कि सुनंदा चिल्ला रही थी, 'इसे खत्म कर दो। छोड़ो मत सिद्दू।'

यह भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी: 2 घंटे बाद भी नहीं उड़ सका विमान, 200 यात्री परेशान

मकान मालिक ने बचाई जान

बीरप्पा का पैर कूलर से टकराने पर तेज आवाज हुई जिसे सुनकर उनके मकान मालिक मल्लिकार्जुन सुतार और उनकी पत्नी राजेश्वरी मदद के लिए दौड़े। शोर सुनकर बीरप्पा के बच्चे ने दरवाजा खोला तभी सुनंदा बाहर आई और मकान मालिक को अंदर आने से रोकते हुए उन्हें धक्का दिया। इसी दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए और बीरप्पा को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: पति ने पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई पत्नी, बोला- 'क्या तुम्हारा बॉस...'? फिर सामने आया वो वाला सच

इस जानलेवा हमले में बीरप्पा बुरी तरह घायल हो गए। उनकी गर्दन और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अवैध संबंध बना वजह

पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि सुनंदा पुजारी का सिद्दप्पा के साथ अवैध संबंध था जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने आरोपी पत्नी सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी सिद्दप्पा अभी भी फरार है। विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी की देखरेख में सिद्दप्पा की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर रिश्तों में बेवफाई के खौफनाक नतीजों को सामने लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News