Heavy Rain Alert: 1,2 और 3 अक्टूबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD मे जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी थी, लेकिन इसी बीच मॉनसून ने अचानक पलटी मारी है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के कारण राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का ज़ोरदार दौर शुरू हो गया है। IMD ने अगले 72 घंटों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके चलते दशहरे के आयोजकों की चिंता बढ़ गई है।
इन राज्यों में रहेगा भारी बारिश का अलर्ट
-
राजस्थान: मंगलवार को हुई बारिश के बाद 16 ज़िलों के लिए 1, 2 और 3 अक्टूबर को तेज़ हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे कई दिनों से बढ़ी गर्मी से राहत मिली है और रात के तापमान में भी गिरावट आई है।
-
दिल्ली-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। अगले 72 घंटों में भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 2 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे दशहरे के रावण दहन कार्यक्रमों में बाधा आ सकती है।
-
गुजरात और महाराष्ट्र: गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 1 और 2 अक्टूबर को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में आंधी-तूफ़ान की चेतावनी है। वहीं कोंकण और गोवा में 2, 3 और 4 अक्टूबर को हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।
-
मध्य प्रदेश: यहां भी बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के चलते भोपाल, इंदौर, विदिशा, खंडवा, बैतूल समेत 30 से ज़्यादा ज़िलों में 1 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है। दशहरे के दिन भी अधिकांश ज़िलों में बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल
-
उत्तर प्रदेश: राज्य में पिछले दिनों बढ़ी उमस से राहत मिली है। अगले तीन दिनों तक गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, जौनपुर समेत कई ज़िलों में गरज-चमक के साथ तेज़ बरसात की संभावना है।
-
बिहार: यहां के कुछ ज़िलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अधिकतर इलाकों में गर्मी और तेज़ धूप बनी रहेगी।