'बड़े- बड़े शहरों में छोटी- छोटी घटनाएं होती रहती हैं...' लड़की से छेड़छाड़ होने पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने छेड़छाड़ के मामले में एक बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा है कि छेड़छाड़ जैसी घटनाएं अक्सर बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं। इसी के साथ उन्होंने आरोपियों पर कार्यवाही की बात भी कही है। आपको बता दें कि दरअसल यहां पर एक महिला के साथ सड़क पर से छेड़खानी का मामला सामने आया था।
<
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Home Minister G Parmeswara says, "Incidents like these tend to happen here and there in a big city like this. Whatever legal action needs to be taken will be done in accordance with the law. I have also instructed our commissioner to increase beat… https://t.co/28wRCjTGB3 pic.twitter.com/ylkawbEzzD
— ANI (@ANI) April 7, 2025
>
गृह मंत्री का बड़ा बयान-
जी परमेश्वर ने अपने बयान में कहा,' बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। कानून के मुताबिक जो भी कानूनी कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को भी बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।'
ये है पूरा मामला-
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। वीडियो में सड़क पर चल रही दो महिलाओं के साथ एक आदमी छेड़छाड़ कर रहा है। दरअसल पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हुआ, जिसमें सुद्दागुंटेपल्या में एक आदमी सड़क पर चल रही महिला के साथ छेड़छाड़ कर भाग जाता है. वीडियो में साफ देखा गया कि एक शख्स सड़क पर चलती दो महिलाओं का पीछा करता है फिर व्यक्ति ने एक महिला को दीवार की तरफ धक्का दिया और फिर उसे गलत तरीके से छूकर भाग गया। इस हादसे से महिलाएं चौंक गईं और जल्दी से वहां से निकल गईं। घटना के बाद महिला और अन्य लोग घबराए हुए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।