कैसा ये इश्क है... 11 साल छोटे के दामाद के साथ भागी सास घर लौटने को नहीं है तैयार
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला अनिता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ शादी से कुछ दिन पहले ही फरार हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में दुख और गुस्से का माहौल है।
कैसे हुआ मामला शुरू?
अनिता देवी की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल नाम के युवक से तय हुई थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी बीच अनिता देवी ने एक दिन घरवालों से कहा कि "दामाद जी बीमार हैं, मैं जाकर देख आती हूं।" किसी को शक नहीं हुआ और वह चली गई और पांच दिन तक वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद जब वह लौटी भी, तो राहुल उसे मोहल्ले के बाहर एक स्कूल के पास छोड़कर चला गया।
दोनों ने क्या किया?
घर लौटने के कुछ ही दिन बाद दोनों एक बार फिर अचानक गायब हो गए। पता चला कि अनिता देवी करीब 2.5 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई हैं – ये पैसे बेटी की शादी के लिए जमा किए गए थे। अब परिवार वालों का कहना है कि वे महिला से अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते।
बेटी हुई बीमार-
इस घटना से बेटी शिवानी सदमे में है। वह अपनी मां का चेहरा भी नहीं देखना चाहती। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसने पुलिस से अपील की है कि उसकी मां जो रकम लेकर गई हैं। वह वापस दिलाई जाए।
परिवार की प्रतिक्रिया-
महिला के पति जितेंद्र ने थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी ने न केवल घर की इज्जत खराब की है, बल्कि परिवार की मेहनत की कमाई भी लेकर चली गई है।
पुलिस जांच में जुटी-
पुलिस के मुताबिक, फरार युवक राहुल पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था। जांच में यह सामने आया है कि दोनों बस से उत्तराखंड की ओर गए हो सकते हैं। पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स और IMEI नंबर से लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।