कर्नाटक सरकार करेगी बाढ़ प्रभावित इलाकों को करोड़ों की मदद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 11:56 PM (IST)

कलबुर्गी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बाढग़्रस्त बीदर और कलबुर्गी जिलों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि तत्काल जारी करने की मंगलवार को घोषणा की। सिद्दारमैया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दो जिलों में प्रत्येक के लिए कुल 25 करोड़ रुपए की राशि तत्काल जारी की जाएगी और दस दिन के भीतर एक विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाएगा तथा उसकी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मुश्किल की इस घड़ी में हमेशा हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के साथ खड़ी है और सर्वेक्षणों के बाद ही नुकसान का असल आंकलन हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक बाढ़ से 35 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है और अकेले कलबुर्गी में ही 1410 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। कावेरी मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उच्च स्तरीय अधिकारियों और वकीलों के साथ चर्चा करने के बाद ही वह इस पर प्रतिक्रिया देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News