कर्नाटक सरकार इस दिन करेगी ‘गृह ज्योति'' योजना की करेगी औपचारिक शुरुआत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 11:47 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि ‘गृहज्योति‘ योजना पांच अगस्त को कलबुर्गी से औपचारिक रूप से शुरू की जायेगी। यह कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटियों में से एक है, जिसके तहत परिवारों को प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। जॉर्ज ने यहां कहा, ‘‘ हमने घोषणा की थी कि जुलाई से 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त होगी तथा जुलाई का बिल अगस्त में आएगा। हमने अब बिल देना प्रारंभ किया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहले ही 1.42 करोड़ उपभोक्ता पंजीकृत हैं।''
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, विधायकों और अन्य के सुझाव पर बेंगलुरु के बाहर इस योजना की औपचारिक शुरुआत करने का फैसला किया गया। इसकी शुरुआत पांच अगस्त को कलबुर्गी में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने अपने जिलों में ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।