कर्नाटक चुनाव: सिद्दारामैया लौटे तो टूटेगा चार दशक का रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 04:14 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक की 15वीं विधानसभा की 223 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा लेकिन 15 मई तक यह सवाल सबको उद्वेलित करता रहेगा कि क्या मुख्यमंत्री सिद्दारामैया लगातार दूसरी बार सत्ताधीश बनकर राज्य की राजनीति के चार दशक के रिकार्ड को तोडेंगे। चुनाव विश्लेषकों के अनुसार इस बार यहां कांटे की टक्कर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जिस आत्मविश्वास से भरे थे उससे साफ है कि उन्हें कांग्रेस की स्थिति अच्छी नजर आ रही है। कांग्रेस का दावा है कि मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की सरकार ने पांच साल के दौरान विकास कार्यों को तरजीह दी है और उसका परिणाम पार्टी को इस चुनाव में मिलने वाला है। 

मोदी की सभाओं में उमड़ी भीड़ को देख पार्टी आश्वस्त
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं में जो भीड़ उमड़ी उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी आश्वस्त नजर आ रही है। जनता दल एस कर्नाटक के एक हिस्से में अच्छा दबदबा रखता है और उसकी सीटों में भी इस बार इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सब स्थितियों के बीच यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या सिद्दारामैया 1978 के बाद राज्य की राजनीति में दोबारा सत्तासीन होने का रिकार्ड बनाएगी। वर्ष 1978 में स्वर्गीय डी देवराज अर्स लगातार दोबारा सत्ता में आए थे और उसके बाद यह रिकार्ड कोई तोड़ नहीं सका। देवराज अर्स ने कांग्रेस नेता के तौर पर लगातार राज्य की सत्ता में वापसी की थी और उसके बाद उनकी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अनबन हो गई थी और उन्होंने कांग्रेस अर्स नाम से नए दल का गठन कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News