कर्नाटक चुनावः येदियुरप्पा की शिक्षा में डिमोशन, बीए से हुई 12वीं

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 05:35 AM (IST)

PunjabKesariनेशनल डेस्कः कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के बारे में एक अहम खुलासा हुआ। येदियुरप्पा ने जो नामांकन में पढ़ाई-लिखाई का ब्यौरा दिया है, 2018 के हलफनामें में उन्होंने खुद को 12वीं पास बताया है। 
PunjabKesari

2013 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक येदियुरप्पा बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) पास बताया था। तब उन्होंने कर्नाटक जनता पक्ष के टिकट से शिकारीपुरा विधानसभा सीट चुनाव लड़ा था।
PunjabKesari

कर्नाटक में होने वाले चुनाव में येदियुरप्पा ने 12वीं पास का हलफनामा दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने 2014 व 2018 के चुनावी हलफनामे मे दिया है, जबकि 2013 के हलफनामे में उन्होंने बताया था कि वो बैंगलोर यूनिवर्सिटी से बीए पास हैं।

येदियुरप्पा ने 2014 में शिमोगा से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था तो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे मे बताया था कि मंडया के गवर्मेंट कॉलेज से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया है। प्री यूनिवर्सिटी कोर्स को 12वीं क्लास के समकक्ष माना जाता है। प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं। उन्होंने 2018 में भी यही जानकारी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News