कर्नाटक की गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर: येद्दियुरप्पा

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 07:54 PM (IST)

हुबली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.एस.येद्दियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें जनता दल (एस)- कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर आ गई है। येद्दियुरप्पा ने जद (एस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बासवराज होराट्टि के इस बयान पर कि गठबंधन सहयोगियों के बीच भ्रम की स्थिति बरकरार रहने से सरकार का भंग हो जाना ज्यादा बेहतर है।

उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। होराट्टि ने कहा कि राज्य में तीन बार गठबंधन सरकार रही हैं लेकिन सहयोगी दलों के नेताओं के बीच विरोधाभासों के कारण ऐसी सरकारें ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं और अब मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की अगुआई वाली जद एस-कांग्रेस गठबंधन सरकार इसी तरह की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में दोनों दलों के नेताओं के समक्ष दो ही विकल्प हैं। पहला या तो इन्हें एकजुट रहना चाहिए अथवा दूसरा नये चुनाव के लिए विधानसभा भंग कर देनी चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘ निचले सदन को भंग किया जाना इतना आसान नहीं हैै क्योंकि इसमें दो दलों की हिस्सेदारी है। अगर जद एस कांग्रेस के समर्थन के बिना सदन को भंग करना चाहता है तो यह नहीं हो सकता। इसमें कानूनी बाधाएं आएंगी। हमें नहीं पता कि कांग्रेस और जद एस के नेताओं के दिमाग में क्या चल रहा है। भाजपा केवल इंतजार करेगी।'

येद्दियुरप्पा ने कहा कि सरकार लोकसभा चुनावों में अपने बड़े नेताओं की हार की आशंका से भारी दबाव में आ गई है। इसके कारण कर्नाटक में कांग्रेस और जद एस राजनीतिक अनिश्चितता के दौर में पहुंच गई है। इसी वजह से उसके नेता ऐसे विभाजनकारी बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा के राज्य की 28 में से कम से कम 22 सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य की गठबंधन सरकार गिर जाएगी और दोनों दलों के कुछ विधायक भाजपा में शामिल होे जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि यह लोकसभा चुनाव राज्य में बहुत बड़ा बदलाव लायेगा और कांग्रेस तथा जद एस के बीच चुनाव में पहले हुआ तथाकथित समझौता व्यर्थ हो जायेगा। यह इस भंगुर सरकार के गिरने का प्रमुख कारण बनेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News