बेंगलुरु के इस सरकारी कॉलेज में हिजाब और भगवा स्कार्फ पर बैन, प्रिंसिपल ने कहा- ''नफरत फैलाई जा रही थी''

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 01:07 PM (IST)

बेंगलुरु:  कर्नाटक के एक सरकारी कॉलेज ने हिजाब और भगवा स्कार्फ पर प्रतिबंध दिया है। कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के बालागड़ी गांव में एक सरकारी कॉलेज ने यह फैसला बुधवार को छात्रों के अभिभावकों के साथ हुई बैठक में लिया गया।
 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने छात्रों का एक समूह कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहनकर आ गया था और अपनी मुस्लिम महिला सहपाठियों से कक्षाओं के दौरान हिजाब न पहनने के लिए कहा था।
 

इस पर प्रिंसिपल अनंत मुर्ति ने कहा कि हिंदू छात्र भगवा स्कार्फ नहीं पहनेंगे और मुस्लिम छात्राएं हिजाब नहीं पहनेंगी, लेकिन वे अपने सिर को ढकने के लिए शॉल पहन सकती हैं। यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उसे कॉलेज से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
 

बता दें कि इस डिग्री कॉलेज में लगभग 850 छात्र हैं, जिनमें से एक चौथाई मुस्लिम हैं। एक शिक्षक ने कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
 

बता दें कि, कर्नाटक के अधिकतर सरकारी डिग्री कॉलेजों में कोई यूनिफॉर्म नहीं है लेकिन पिछले साल इसी तरह का एक मामला सामने आने के बाद बालागड़ी के कॉलेज में यूनिफॉर्म लगाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News