डायरी संबंधी आरोप सही साबित होने पर राजनीति छोड़ दूंगा: येद्दियुरप्पा

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 04:03 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा ने तथाकथित डायरी के आधार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर कहा है कि अगर ये सही साबित होते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगें। 

गांधी के आरोपों पर येद्दियुरप्पा ने किया सख्त रुख अख्तियार
येद्दियुरप्पा ने गांधी के आरोपों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसे गैर  जिम्मेदाराना बयान देना बंद कर देना चाहिए। इस डायरी को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा ‘फर्जी’ बताए जाने के बावजूद, गांधी उस डायरी में दर्ज बातों के आधार पर 1800 करोड़ रुपए देने का आरोप लगा रहे हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि उनका गैर जिम्मेदाराना और निराधार बयान है।  उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी अनावश्यक और अनुचित रूप से हमारे उन नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं जिनका राजनीति में बेदाग ट्रैक रिकॉर्ड है। एक राष्ट्रीय पार्टी के एक जिम्मेदार पद पर बैठे गांधी से मेरा अनुरोध है कि उन्हें तुरंत ही इस तरह के गैर जिम्मेदाराना और मूर्खतापूर्ण बयान देना बंद कर देना चाहिए। वह मतदाताओं को लुभाने के उत्साह में इस तरह के गलत और आधारहीन आरोप लगाकर जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं।’’   

 येद्दियुरप्पा ने दी चुनौती
 येद्दियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं गांधी को उनके आरोपों को साबित करने की चुनौती देता हूं। अगर वह अपने इन आरोपों को सही साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति छोडऩे के लिए तैयार हूं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें भाजपा और मुझ पर अटूट विश्वास रखने वाले कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए। डायरी के आधार पर गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के बयान इस बात को भी उजागर करते हैं कि उनमें संवैधानिक रूप से स्थापित निकायों और इनके आधिकारियों पर विश्वास की कमी है।’’ 

क्या है मामला
गौरतलब है कि गांधी ने डायरी में लिखी बातों के आधार पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान ने येद्दियुरप्पा ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं को 1800 करोड़ रुपए दिए थे। गांधी ने रविवार को यहां जनता दल सेकुलर (जदएस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा के साथ संयुक्त चुनाव अभियान की शुरुआत करने के दौरान आरोप लगाया था कि येद्दियुरप्पा ने अपनी तथाकथित डायरी में लिखा है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह को करोड़ों रुपए दिए थे।  उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राष्ट्र का ‘चौकीदार’ बताते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News