कर्नाटकः 14 पूर्व बागी विधायकों पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 05:22 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने उन 14 'पूर्व विधायकों' को ''पार्टी विरोधी गतिविधियों'' के आरोप में मंगलवार को निष्कासित कर दिया जिन्हें हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराया गया था। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कर्नाटक कांग्रेस की ओर से दिए गए प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी।
PunjabKesari
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं को पार्टी से निकालने की अनुशंसा की थी। इन 14 नेताओं ने कुछ हफ्ते पहले पार्टी से बगावत करते हुए इस्तीफा सौंपा था जिसके बाद पार्टी ने इनके खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी। इस पर इन लोगों को अयोग्य ठहराया गया था।
PunjabKesari
अब इन नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। विधायक पद से इन नेताओं के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिर गई थी। इसके बाद वहां बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News