बेंगलुरु पुलिस का शर्मनाक मामला: 23 वर्षीय मुस्लिम युवक को थाने में लेजाकर पेशाब पीने के लिए किया मजबूर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 10:26 AM (IST)

बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर की पुलिस का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के एक पुलिस थाने में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। जिसे बाद आरोप में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस सब-इंस्पेक्टर हरीश केएन ब्यातरयानपुरा थाने से जुड़े थे।
 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) संजीव एम. पाटिल ने बताया कि सोमवार को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसके आधार पर हरीश को ड्यूटी में लापरवाही और पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट नहीं करने और मामला दर्ज नहीं करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। 
 

दरअसल, 23 वर्षीय तौसीफ पाशा को गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे पड़ोसी से झगड़े को लेकर थाने ले जाया गया। तौसीफ के पिता असलम पाशा ने कहा कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई और पुलिस ने तौसीफ की रिहाई के लिए पैसे की मांग की। लेकिन हम कभी नहीं जानते थे कि तौसीफ को थाने से बाहर आने तक क्रूर यातना दी गई थी।
 

तौसीफ ने कहा कि उन्होंने मुझे क्रिकेट के बल्ले से कम से कम 30 बार मारा और जब मैंने उनसे पीने के लिए पानी मांगा, तो उन्होंने मुझे पेशाब पिलाया। उन्होंने मेरी दाढ़ी भी काट दी। मैंने उनसे ऐसा न करने की भीख मांगी क्योंकि यह मेरी आस्था का हिस्सा था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह (पुलिस स्टेशन) कोई धार्मिक केंद्र नहीं है। उन्होंने मुझसे थाने की सफाई भी कराई।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News