इस बार चौंकाने वाली होगी उम्मीदवारों की लिस्ट... बोम्मई बोले- कर्नाटक में एक बार फिर सत्ता में लौटेगी बीजेपी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और आठ अप्रैल को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावी मैदान में उतरने वाले भाजपा उम्मीदवारों में चौंकाने वाले नाम भी होंगे तो उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से, कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में नए प्रयोगों की योजना है और वे किए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर ''आश्चर्यजनक परिणाम'' मिलेंगे।
भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा, “आने वाले दिनों में आप इसे देखेंगे। हमारे कार्यकर्ता और नेता दोनों आश्वस्त हैं।” बोम्मई ने यह भी कहा कि इसके स्पष्ट संकेत हैं कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सत्ता में फिर लौटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज की राज्य चुनाव समिति की बैठक पिछले कुछ दिनों में हुई जिला स्तरीय कोर समिति की बैठक के बाद की कड़ी है। आज और कल नामों (संभावित उम्मीदवारों) की जांच की जाएगी और फिर इसे (सूची को) केंद्र (केंद्रीय नेतृत्व) को भेजा जाएगा।”
10 मई को मतदान, 13 मई को मतगणना
यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए जाने के बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस और जद (एस) ने क्रमश: 124 और 93 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा पहले ही कर दी है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे और मतगणना 13 मई को होगी।