मुस्लिम नेता वारिस पठान की खुली चुनौती, कहा- ’15 करोड़ हैं… लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता वारिस पठान विवादित बयान देते हुए कहा कि 100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (मुसलमान) भारी पड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। 

 

वारिस पठान इस बयान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सुना जा सकता है कि उनकी (मुसलमानों की) संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी है। अगर ये 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो उन 100 करोड़ का क्या होगा? 

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने पठान ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को उकसाते हुए उन्‍होंने कहा, हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे। उन्‍होंने यह भी कहा, हम ईंट का जवाब पत्‍थर से देना जानते हैं। वारिस पठान के इस बयान के बाद राजनीति गरम हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News