Bigg Boss 18 Winner: 'बिग बॉस 18' के विनर बने करणवीर मेहरा, ट्रॉफी के साथ जीती लाखों की प्राइज मनी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:54 AM (IST)
नेशनल डेस्कः टीवी के सबसे बड़े और चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का विजेता आखिरकार घोषित हो गया है। यह सम्मान करणवीर मेहरा को प्राप्त हुआ है। जैसे ही शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट का नाम सामने आया, दर्शकों के बीच यह सवाल उभरने लगा था कि आखिर इस सीजन का खिताब किसके नाम होगा। अब उस सवाल का जवाब मिल चुका है और करणवीर मेहरा को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया है, जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे।
19 जनवरी 2025 को हुआ ग्रैंड फिनाले:
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के पहले बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फिनाले एपिसोड में सभी ने इस शो का शानदार समापन किया। इस सीजन के विजेता करणवीर मेहरा को सलमान खान ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की कैश प्राइज भी दी।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में पहुंचे ये कंटेस्टेंट:
‘बिग बॉस 18’ का सफर 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था और शो में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिली, जो शो के रोमांच को और बढ़ा रही थीं। हालांकि इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शो के फिनाले तक पहुंचने वाले 6 कंटेस्टेंट थे—विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग, और ईशा सिंह। इन छह में से सबसे ज्यादा वोट प्राप्त कर करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की।
कितनी है करणवीर मेहरा की नेटवर्थ
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपये है। इसमें दिल्ली में एक आलीशान घर शामिल है, जो उनकी वित्तीय सफलता को दर्शाता है। वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया। बाद में, उन्होंने 2021 में अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2023 में खत्म हो गया।
करण इन विवादों का रह चुके हैं हिस्सा
अपने तलाक के बाद, निधि ने करण के साथ अपनी शादी को “सबसे बड़ी गलती” बताया. हालांकि जवाब में करण ने कहा, ”कम से कम एक पत्नी ने अपनी गलती तो मानी।” साथ ही बिग बॉस 18 में लाइफ कोच अरफीन खान ने करण पर हिंसक होने का आरोप लगाया था। करण ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी पर हाथ नहीं उठाया। जब सलमान खान ने उनसे सवाल किया, तो करण ने स्पष्ट किया कि उनके रिश्तों में बहस तो हुई, लेकिन कभी भी कोई शारीरिक हिंसा नहीं हुई। करण वीर मेहरा ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। बाद में वह ‘बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में दिखाई दिए।