Kanpur rail accident: पटरी पर हैवी बोल्डर! इंजन से हुई टक्कर तो पटरी से उतर गई साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां, अब IB कर रही जांच

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। साबरमती एक्सप्रेस, जो वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, के इंजन ने ट्रैक पर रखे भारी बोल्डर से टकरा जाने के कारण 22 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में किसी भी यात्री या रेलकर्मी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हादसा सुबह 2:35 बजे हुआ, जब ट्रेन के इंजन ने अचानक ट्रैक पर रखे किसी भारी पत्थर से टकरा दिया। इस टक्कर के बाद इंजन और उसके साथ की बोगियां पटरी से उतर गईं। शुरूआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई बड़ा फ्रैक्चर या क्षति नहीं पाई गई है। रेल मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि हादसे के सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं और अब इस मामले की जांच आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और यूपी पुलिस द्वारा की जा रही है।

PunjabKesari

कानपुर के एडीएम सिटी, राकेश वर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है और एक मेमो ट्रेन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचाई जा रही है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और रेल प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

PunjabKesari
 


रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं:
- प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर: 054422200097
- इटावा: 7525001249
- टुंडला: 7392959702
- अहमदाबाद: 07922113977
- बनारस सिटी: 8303994411
- गोरखपुर: 0551-2208088

PunjabKesari

उधर, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-रंगा पानी में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह दुर्घटना एक प्राइवेट यार्ड में हुई, जहां मालगाड़ी ईंधन ले जा रही थी। रेलवे के मुताबिक, इस हादसे का रेलवे मंत्रालय से कोई सीधा संबंध नहीं है। पिछले दो महीने में इस इलाके में यह तीसरा ट्रेन हादसा है, जिसमें पहले भी कई ट्रेनें पटरी से उतर चुकी हैं। रेल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द सभी कामकाज को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News