‘मुझे तेरे जैसा नामर्द नहीं चाहिए…’ सुनते ही पति को लगा झटका, कॉल किया, दरवाजा खटखटाया लेकिन वॉट्सऐप चैट के बाद...

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां चकेरी थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी के वियोग और घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विक्रम केवट के रूप में हुई है जो पेशे से ऑटो चालक था। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने जब घर का दरवाजा नहीं खोला तो उसने अपने ऑटो में ही जहर खा लिया।

8 साल का प्यार और फिर मंदिर में शादी

विक्रम के पिता जय कुमार ने बताया कि विक्रम का रामादेवी इलाके की रहने वाली रिया के साथ 8 साल से प्रेम संबंध था। करीब ढाई साल पहले दोनों ने परिवार को बताए बिना मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद रिया और विक्रम किराए के मकान में रहने लगे। आरोप है कि रिया ने विक्रम को उसके माता-पिता से दूर कर दिया था और उनके नंबर भी ब्लॉक करवा दिए थे।

बंद दरवाजा और आखिरी कॉल

पिता के अनुसार पिछले चार महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और रिया मायके चली गई थी। बुधवार दोपहर विक्रम ऑटो लेकर रिया को मनाने उसके मायके पहुंचा। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से गेट नहीं खुला। निराश होकर विक्रम ने रात 3:40 बजे रिया को आखिरी कॉल किया। जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उसने अपने ऑटो में ही जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 'बेटी को जीते जी नहीं मिला न्याय...' मणिपुर हिंसा में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई पीड़िता की मौत

"तुझ जैसे नामर्द से नफरत है..." – चौंकाने वाली वॉट्सऐप चैट

पुलिस को जांच के दौरान पति-पत्नी के बीच हुई आखिरी वॉट्सऐप चैट मिली है जो रिश्तों में आई कड़वाहट को बयां कर रही है। रिया ने मैसेज में विक्रम के लिए नामर्द, धोखेबाज और दोगला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। चैट में लिखा था, "नफरत हो गई है तुझसे और तेरे नाम से।" पुलिस इन मैसेजेस को केस का अहम हिस्सा मान रही है।

पुलिस की कार्रवाई

चकेरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। यदि विक्रम के पिता की ओर से लिखित शिकायत (तहरीर) मिलती है तो पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News