विवादों में घिरीं Kangana थोड़ी देर में JP Nadda से कर सकती हैं मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 07:04 PM (IST)
नई दिल्लीः बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंगना रनौत को तलब किया है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में कंगना जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकती हैं। मंडी सीट से सांसद रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किये गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘‘शव लटके थे और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।''
भाजपा ने सोमवार को रनौत के बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।'' बयान में कहा गया कि भाजपा की ओर से कंगना रनौत को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।