US Election Result 2024: डोनाल्ड की शानदार जीत पर कंगना रनौत ने दी बधाई, भगवा रंग में नजर आए ट्रंप और एलन मस्क!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ट्रंप और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क भगवा रंग में रंगे हुए दिख रहे हैं।

कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (अब एक्स) हैंडल पर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की एक एडिटेड तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में दोनों को भगवा रंग में रंगे हुए दिखाया गया है। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा, "ट्विटर पर आज का सबसे शानदार मीम! शानदार जीत के लिए आपको बधाई!" इस ट्वीट के जरिए कंगना ने डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनावों में जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद वह अब फिर से व्हाइट हाउस लौटेंगे। इस चुनावी जीत के साथ ट्रंप के राजनीतिक करियर को एक और बड़ी सफलता मिली है, और अमेरिका में 'ट्रंप कार्ड' फिर से चल गया है।
PunjabKesari
कंगना की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' और राजनीतिक सफर
कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी, और वह पहली बार सांसद बनीं हैं। कंगना का राजनीतिक करियर अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा, वह अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म पहले सेंसर बोर्ड की दखल के कारण टल गई थी, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्रंप और मस्क की तस्वीर
कंगना के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को भगवा रंग में दिखाया गया है, जो कि एक प्रतीकात्मक इशारा हो सकता है। कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है, और उनके फॉलोअर्स ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस प्रकार, कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अपने अंदाज में बधाई दी और अपनी फिल्मों तथा राजनीति में होने वाली नई गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी साझा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News