गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, कहा- दृढ़ संकल्प और साहस का प्रतीक हैं ट्रंप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत पर दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के प्रमुख उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से ट्रंप को बधाई दी। अडानी ने लिखा, "अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं।"
 

अडानी ने कहा, "यह देखना बेहद आकर्षक है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है।" अंत में उन्होंने ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और उनके भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह बधाई संदेश विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गौतम अडानी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे रिश्ते माने जाते हैं, और इससे दोनों देशों के व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों को और मजबूती मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News