US Election 2024: 'आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त', पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप।

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा, "आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकरण के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।" इस बधाई संदेश से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई है, और वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने की बात की है।
 

मोदी ने इस पोस्ट के साथ ट्रंप से मुलाकात की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की। ऐसी एक तस्वीर में वह ट्रंप के साथ गले मिलते तो दूसरे में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को दूसरा कार्यकाल मिलना लगभग निश्चित दिख रहा है। उन्होंने कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पीछे छोड़ दिया है।

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है। ट्रंप बहुमत से सिर्फ तीन वोट दूर हैं। विभिन्न राज्यों से लगातार जीत के स्पष्ट संकेत मिलने के बीच 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत की घोषणा की और कहा कि यह ‘अमेरिका का स्वर्णिम युग' है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News