जैक डॉर्सी के ट्विटर से इस्तीफा देने पर कंगना रनौत ने ली चुटकी- बोलीं, ''buy चाचा जैक''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली:  ट्विटर के नए सीईओ भारत के पराग अग्रवाल बन गए हैं वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दे दिया है।  पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग जैक डॉर्सी के हटने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
 

इस बीच अपनी हमेसा अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैक डॉर्सी के ट्विटर के सीईओ पद से हटने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने लिखा है, 'बाय चाचा जैक।'
 
PunjabKesari

बता दें कि विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना रनौत को ट्विटर पर बैन कर दिया था। पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने।

वहीं, कर्मचारियों को अपने संदेश में जैक डोर्सी ने कहा कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है। उन्होंने कहा कि वह दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूं, हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News