कमल हासन ने रजनीकांत से की मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने रजनीकांत से रविवार को मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। विधान सभा चुनाव में इन दोनों के एक साथ आने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं।

हालांकि कमल हासन ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया। हासन ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी राजनीतिक बैठक नहीं। मैं उनको अपने राजनीतिक दौरों के बारे में बताने गया था, उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं।

वक्त बताएगा गठबंधन होगा या नहीं
एक सवाल का जवाब देते हुए कमल हासन ने कहा कि ये तो वक्त बताएगा कि गठबंधन होगा या नहीं। यह मौका भविष्य में राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद आ सकता है। मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा, कि वो तमिलनाडु की जनता की सेवा करना चाहते हैं। मैं उनके लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वे अपने काम में सफलता हासिल करें।

राज्य की सेवा के लिए राजनीति में आए
गठबंधन के सवाल पर रजनीकांत ने कहा, उनकी और मेरी काम करने की शैली अलग-अलग है, यहां तक कि फिल्मों में भी हमाी अलग-अलग शैली है। रजनीकांत ने कहा कि कमल हासन ने प्रसिद्धि या पैसे के लिए राजनीति में प्रवेश नहीं किया है। वो राजनीति में आकर राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News