जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:01 PM (IST)

नेशलन डेस्क: हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा उत्तर भारत में सक्रिय एक संदिग्ध जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बताई जा रही है जो पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में जांच के घेरे में है। पुलिस ने उसे इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। शुरुआत में उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया और 22 मई को फिर से अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे चार दिन की अतिरिक्त रिमांड पर रखा गया जो अब समाप्त हो चुकी है।

हिसार पुलिस की पूछताछ में कई अहम सुराग सामने आए हैं। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इस नेटवर्क के जरिए भारतीय सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाई जा रही थीं। ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि वह किन लोगों के संपर्क में थी और जानकारी कैसे भेजी जा रही थी।  पुलिस का दावा है कि ज्योति उन 12 लोगों में शामिल है जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से एक ही नेटवर्क के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह नेटवर्क सोशल मीडिया और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए सूचनाएं इकट्ठा कर उन्हें विदेश भेजता था।

फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है और हो सकता है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हों। अदालत ने महिला यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजकर पुलिस को मामले की गहराई से जांच का अवसर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News