न्यायमूर्ति मेनन कल दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 02:12 AM (IST)

नई दिल्ली: पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन कल से दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कल सुबह न्यायमूर्ति मेनन को पद की शपथ दिलाएंगे। 

हालांकि, न्यायमूर्ति मेनन के आने से दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाकर भेजा जा रहा है। हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय में 60 न्यायाधीशों के पद हैं लेकिन न्यायमूर्ति मेनन के आने के बाद भी यहां न्यायाधीशों की कुल संख्या 35 ही रहेगी। मार्च में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से पहले न्यायमूर्ति मेनन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के न्यायाधीश थे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News