न्यायमूर्ति गोगोई ने की निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की प्रशंसा

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के मनोनीत प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सोमवार को निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की प्रशंसा करते हुये कहा कि नागरिक स्वतंत्रता के मामले में उनका बहुत अधिक योगदान रहा है और इस संबंध में उन्होंने उनके हाल के फैसलों का विशेष उल्लेख किया।

PunjabKesari

न्यायमूर्ति गोगोई, जिन्हें बुधवार को प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति मिश्रा उत्कृष्ठ न्यायाधीश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम अपने सांविधानिक आदर्शो पर सही मायने में कायम करने में विफल रहे, तो हम एक दूसरे को मारते रहेंगे और नफरत करते रहेंगे।’’ न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीश प्रतिबद्ध हैं और वे सदैश प्रतिबद्ध रहेंगे।

PunjabKesari

न्यायमूर्ति गोगोई ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘हम ऐसे समय में रह रहे हैं जिसमें हमें क्या खाना चाहिए, पहनना चाहिए, हमारी निजी जिंदगी की छोटी बातें नहीं रह गयी हैं।’’ न्यायमूर्ति मिश्रा मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News