जस्टिस गीता मित्तल जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 01:43 PM (IST)

जम्मू: दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त किया गया है। इसी के साथ जस्अिस गीता मित्तल राज्य की पहली महिला चीफ जस्टिस भी बन गई हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी की गई।


राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है, जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 95 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति कुमारी जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त करते हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिंधु शर्मा और राशिद अली डार को भी बेंच में नियुक्त किया है। सिंधु शर्मा जम्मू हाई कोर्ट में सालिस्टिर जनरल ऑफ इंडिया के तौर पर कार्य कर रहीं थीं और वह पहली महिला एडवोकेट हैं जिन्हें इतने महत्वपूर्ण पद नियुक्त किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News