दशहरे पर सोनम रघुवंशी का पुतला जलने से ठीक पहले कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर में दशहरे के मौके पर इस बार एक अलग तरह का कार्यक्रम होना था। यहां ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सोनम रघुवंशी समेत 12 महिलाओं के पुतले जलाए जाने की तैयारी थी। इन महिलाओं पर अपने परिवार या रिश्तेदारों की हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

कोर्ट ने रोका कार्यक्रम

सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह का आयोजन बेटी और परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है और समाज में गलत संदेश देता है।
सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने माना कि इस तरह का आयोजन सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। इसके बाद कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई।

PunjabKesari

मामला क्या है?

सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी। पुलिस ने जांच में इस साजिश का खुलासा किया और फिलहाल सोनम समेत आरोपी जेल में हैं।

आयोजकों की दलील

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा था कि यह आयोजन समाज में फैली बुराइयों को दिखाने का प्रतीक है। उन्होंने 11 सिरों वाला पुतला तैयार किया था, जिसमें सोनम और मेरठ की मुस्कान समेत अन्य महिलाओं की तस्वीरें लगाई जानी थीं। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब ये पुतले नहीं जलाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News