पहले मीठी बातों में फंसाया, होटल में बुलाकर बनाए संबंध, फिर प्राइवेट वीडियो बनाकर कभी गर्भपात तो कभी...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के जूनागढ़ में एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर को सोशल मीडिया पर बनाए गए एक हनीट्रैप (Honeytrap) का शिकार होना पड़ा है। यह सनसनीखेज साजिश 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग तक पहुंच गई जिसके बाद अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीठी बातों से शुरू हुआ जाल
मामला जूनागढ़ के चोबारी रोड पर रहने वाले एक अधिकारी से जुड़ा है जो 2017 में रिटायर हुए थे। कुछ महीने पहले उन्हें फेसबुक पर उर्मिला नाम की एक महिला से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उर्मिला ने खुद को सिंगल बताते हुए अपनी जिंदगी के झूठे और दुख भरे किस्से सुनाए। धीरे-धीरे दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता बन गया और बातचीत व्हाट्सएप तक पहुंच गई।
होटल में मिला, बना ब्लैकमेलिंग का हथियार
रिश्ता मजबूत होने के बाद उर्मिला ने अधिकारी को राजकोट और बाद में चोटिला बुलाया। करीब पांच महीने पहले अधिकारी राजकोट के एक होटल में उर्मिला से मिले। अधिकारी को अंदाज़ा भी नहीं था कि उस अंतरंग पल को उर्मिला ने चुपके से अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।
यह भी पढ़ें: Nainital में क्यों पसरा सन्नाटा? रौनक हुई गायब, हो रहा गोवा जैसे हाल, जानें चौंकाने वाली वजह?
कुछ समय बाद उर्मिला ने कॉल करके खुद के गर्भवती होने और गर्भपात के लिए पैसे की मांग शुरू कर दी। अधिकारी जो भावनात्मक रूप से जुड़ चुके थे गूगल पे के जरिए कई बार पैसे भेजते रहे। 19 सितंबर 2025 को उर्मिला ने फिर उन्हें चोटिला के एक होटल में बुलाया और इस बार भी और ज्यादा चालाकी से वीडियो बनाया।
₹40 लाख की फिरौती और पर्दाफाश
असली खेल तब शुरू हुआ जब अधिकारी को अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल आने लगे। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके पास होटल का वीडियो है और अगर 40 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। डर के माहौल में अधिकारी ने जब उर्मिला से बात की तो उसने भी खुद को पीड़ित बताया और कहा कि उसे भी ब्लैकमेल किया जा रहा है। हालांकि उर्मिला की बातें जल्द ही संदिग्ध लगने लगीं। वह बार-बार कभी 'गर्भपात' तो कभी 'सेटलमेंट' के नाम पर पैसे मांगती रही। तब जाकर अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि होटल का वीडियो खुद उर्मिला ने बनाया था और उसे अपने साथी जीशान को भेजा था जिसने कॉल करके ब्लैकमेलिंग की थी। पुलिस ने उर्मिला, शगुफ्ता और जीशान तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने अन्य रिटायर्ड अधिकारियों को भी इसी तरह फंसाया है।