अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का...मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर का दावा

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की  न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक बढ़ा दी है। इस बीच सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगला नंबर अब केजरीवाल का होगा। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। 

इस दौरान सुकेश ने कहा, सत्य की जीत हुई है, अगला नंबर केजरीवाल का होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार की शाम को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के बाद अरेस्ट किया। 

वहीं, पेशी के दौरान ED की तरफ से वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने कहा कि ED डायरेक्टर को इस बारे में बताया जाए कि ED की तरफ से कोई पेश नहीं हुआ। कोई ने सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। कोर्ट ने कहा कि अगली पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News