जे डे हत्याकांड पर बोले न्यायाधीश- खुद को मशहूर करना चाहते थे अपराधी

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पत्रकार जे डे की 2011 में हत्या मामले में गैंगस्टर छोटा राजन और आठ अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाते वक्त विशेष मकोका अदालत ने कहा कि अपराधी खुद को मशहूर करना चाहते थे। सजा सुनाए जाने के समय कल अदालत में बचाव पक्ष के वकीलों के बीच यह बात हो रही थी कि क्या कुछ मीडियार्किमयों को फोन पर राजन का न्यायेत्तर कबूलनामा यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि जे डे की हत्या राजन द्वारा अन्य दोषियों के साथ रची गई साजिश का परिणाम है।   

अपनी ताकत  दिखाना चाहता था राजन 
अपने 599 पेज के फैसले में न्यायाधीश समीर अदकर ने बताया कि राजन ने कुछ पत्रकारों को फोन क्यों किया , जिसके परिणामस्वरूप उसे दोषी ठहराया गया। न्यायाधीश ने कहा कि राजन अंडरवल्र्ड में उसके घटते कद पर जे डे की खबरों से नाराज था। इसलिए उसने कुछ मीडियार्किमयों को बताया कि उसने पत्रकार को मरवाया ताकि यह उसकी ताकत को दिखाये और अन्य के लिए यह चेतावनी का काम करे।  

मीडिया को फोन पर क्यों दी जानकारी ?
न्यायाधीश ने कहा कि किसी भी समझदार व्यक्ति के मन में उठने वाले इस सवाल का जवाब देना उचित होगा कि अपराधियों ने उनके द्वारा किये गये अपराध के बाद मीडिया को फोन क्यों किया और इसकी जिम्मेदारी ली ?उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब मुश्किल नहीं है। अक्सर इस तरह के कॉल ध्यानाकर्षण के लिए किये जाते हैं। ज्यादातर लोग दमदार दिखना और लोगों का ध्यान पाना पसंद करते हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News